सितम्बर में लगाएं ये फसल जो करोड़पति बना सकती है
सितम्बर में लगाएं ये फसल जो करोड़पति बना सकती है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है
आपका हमारे आज के इस
आर्टिकल में, आज हम आपको
एक ऐसी फसल के बारे में
जानकारी देने वाले हैं एसी
फ़सल के बारे में जो आपको
करोड़पति बना सकती है, तो
चलिए दोस्तों जानते हैं वो
कौनसी फसल है।
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
दोस्तों उस फसल का
नाम है प्याज की खेती
अर्थात् छोटे प्याज की खेती
जिसे कांदी भी कहा जाता है
अगर आप इस फसल को
अर्थात् कांदी को अपने खेतों में
लगा देते हैं तो इस बार
आपको इसमें बंपर कमाई हो
सकती है,
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
कांदी लगाने का सही समय -
दोस्तों ,कांदी लगाने का सही
समय अगस्त महीने के अंतिम
सप्ताह से लेकर सितम्बर मध्य
तक उचित रहता है अगर आप
इस समय इसको लगाते हैं तो
आपको कांदी तैयार होकर बाजार
जायेगी उस वक्त मार्केट में इसे
सबसे हाई रेट मिल रहे होंगें,
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
कांदी को किस तरीके से
बेचा जा सकता है
दोस्तों कांदी को दो तरीकों से
मार्केट में बेचा जा सकता है,
पहला तरीका तो यह है कि आप
इसकी पत्तियों को मार्केट में बेच
सकते हो , वो अच्छे भावों में
बिकेगी , एवं दूसरा तरीका
यह है कि आप इसका पूरा प्याज
बनने पर भी इसे बेच सकते हैं
उसके भी मार्केट में अच्छे भाव
रहते हैं , दोस्तों आप चाहें किसी
भी तरीके से बेचो, आपको रेट
अच्छे ही मिलने वाले हैं
क्योंकि उस वक्त प्याज
सीजन नहीं चल रही होती हैं।
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
कैसे लगाएं कांदी की पौध
दोस्तों कांदी की फसल को
करने के लिए आपको जो छोटे
छोटे प्याज होते हैं उन्हें खेतों में
छोटी मेड़ बनाकर लगाना
होता है ताकि पैदावार बहुत
अच्छी हो।
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
ज्यादा उत्पादन लेने के लिए के
लिए क्या करें
दोस्तों अगर आप कांदी
का ज्यादा उत्पादन लेना
चाहते हैं तो लगाते समय
उन्हें व्यवस्थित तरीके से लगाएं
जल्दबाजी ना करें।
खेतों को अच्छी तरीके से
जुताई कर ले।
सही समय पर लगायें।
आपकी जमीन में जिस
पोषक तत्व की कमी है उसकी
पूर्ती करें।
समय पर खाद व पानी दे न।
सितम्बर में लगाएं ये फसल
जो करोड़पति बना सकती है
कितना मिलेगा प्रोफिट।
दोस्तों आपका प्रोफिट आपकी
फसल की पैदावार और उस समय
के भावों पर निर्भर करता है
लेकिन ये फसल अबकी बार
आपको निराश नहीं करेगी, और
अच्छी कमाई का अवसर देगी।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें